इस सीरीज को लेकर रोहित शर्मा ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें उनसे कई सवाल पूछे गए हैं।
•क्या इंडिया के लिए बांग्लादेश सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अभ्यास मैच है
रोहित शर्मा -हमारे लिए कोई अभ्यास मैच नहीं है । हम जो भी मैच खेलते हैं सभी हमारे लिए महत्वपूर्ण है । अगर WTC प्वाइंट्स टेबल देखा जाए तो वह अभी भी खुला हुआ है इसीलिए कोई भी मैच को हल्के में नहीं सकते ,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की मैच कहां खेला जा रहा है ,हमें ध्यान केंद्रित करना होगा कि हमें इस श्रृंखला को किस प्रकार जितना हैं । हम अभी बहुत आगे का नहीं सोच रहे है हमें इस सीजन में शानदार जितना है ।
•बुमराह और सिराज के कार्यभार को लेकर आपकी क्या योजन है ।
बतौर कप्तान आप चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ प्लेयर आपके सभी मैच खेले पर यह संभव नहीं है । यहां बहुत क्रिकेट होता है ,इसीलिए हमें समझना होगा और देखना होगा कि हमारी टीम के लिए अच्छा क्या है ।यह सब इस पर निर्भर करता है इन खेलों में गेंदबाजों पर कार्यभार रहता है ।बीते मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले तो हम सभी अच्छे प्रदर्शन किया ,जहां हम बुमराह और सिराज को ब्रेक देने में कामयाब रहे । हमने दिलीप ट्रॉफी में कुछ रोमांचक संभावनाएं देखी , मैं इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि किस तरह के गेंदबाज इंतजार कर रहे हैं
•केएल राहुल के लिए क्या कोई मौका है?
केएल राहुल के गेम की खूबियो से हर कोई वाकिफ है " "हर कोई के करियर में उतार-चढ़ाव आता रहता है ।सबसे अच्छी बात यह है कि आप खुद को समझे खुद से अपनी अपेक्षाएं और टीम के लिए क्या जरूरी है । राहुल में किस तरह के गुणवत्ता है यह हर कोई जानता है ,हमारी ओर से हम चाहते हैं कि वह सभी मैच खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं ।
•गौतम गंभीर और नए कोच स्टाफ के साथ काम करना कैसा है ?
हमारे और गौतम के बीच मजबूत और अच्छी समझ के कारण कोई समस्या नहीं है ' "यह एक नया स्टाफ है लेकिन मैं गौतम और नायर को अच्छी तरह से जानता हूं । मैंने मोर्कल के सामने खेल है । रयान के साथ मैंने कुछ मैच खेला हैं । "द्रविड़ और राठौर " की अपनी शैली है ,और इस नए सेटअप की अपनी शैली होगी । हमें समायोजित करना होगा हमारे बीच कोई समस्या नहीं है और यही सबसे महत्वपूर्ण है ।
•युवा को आप कैसे देखते हैं क्या उनको मौका मिलेगा जसवाल ,सरफराज और चुड़ैल ?
अगर इन युवाओं को देखे तो यह सभी सफलता के भूखे हैं । उनसे ज्यादा बात करना जरूरी नहीं है हमने उनकी झलक देखी है कि वह क्या कर सकते हैं ,वह इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि वह क्या करना चाहते हैं , सफलता के लिए वह बहुत भूखे हैं पिछली बार भी जायसवाल ने शानदार पर दर्शन की थी ,सरफराज ने भी कठिन परिस्थितियों में अच्छे रन बनाए थे मुझे लगता है कि हमारे पास हर चीज का मिश्रण है जो एक अच्छा संकेत है यह हमें मैच में योगदान दे सकते हैं ।
