पहलगाम हमले का असर, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे NSA डोवाल और MEA जयशंकर
By - Rajeev Ranjan
April 30, 2025
0
अगले हफ्ते ब्राजील में ब्रिक्स का विदेश और एनएसए बैठक आयोजित होने वाला है. मगर, सूत्रों से खबर आ रही है कि इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल भाग नहीं लेंगे. भारत का प्रतिनिधित्व भारतीय ब्रिक्स शेरपा करेंगे.पहलगाम में हिंदू नरसंहार के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई. आंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं ने हलचल बढ़ा दी है. भारतीय सिक्योरिटी के महत्व को देखते हुए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने ब्राजील दौरा रद्द कर दिया है. दरअसल, ब्राजील में अगल हफ्ते ब्रिक्स विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होने वाली है. उनकी अनुपस्थिति में भारत का प्रतिनिधित्व ब्रिक्स शेरपा करेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने दी है. यह बैठक ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के बीच सहयोग को बढ़ाने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की जा रही है.