पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की तैयारी की है. एस. जयशंकर ने स्लोवेनिया, पनामा, ग्रीस, गुयाना और सोमालिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इंटरनेशनल लेवल पर भी पाकिस्तान को घेरने की तैयारी तेज कर दी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) के 6 नॉन परमानेंट मेंबर स्लोवेनिया, पनामा, ग्रीस, गुयाना और सोमालिया के विदेश मंत्रियों से सीधी बात की है. इसके पीछे भारत की रणनीति और उसके संभावित नतीजे कई अहम संकेत दे रहे हैं.
पाकिस्तान इस समय यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की कई समितियों में सदस्य है. खासकर टेररिज्म पर बनी कमेटी में उसकी बड़ी भूमिका है. ऐसे में जयशंकर का यह कदम पाकिस्तान के आतंकवाद पर दोहरे रवैये को दुनिया के सामने उजागर करने का तरीका है. जयशंकर की यह बातचीत यूएनएससी में भारत का समर्थन बढ़ाएगी, ताकि जब वोटिंग की नौबत आए तो ये देश भारत के साथ खड़े नजर आएं. विदेश मंत्री ने अल्जीरिया के विदेश मंत्री से भी बात की. अल्जीरिया भी सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है.
